ज्योतिष की दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रबलशाली ग्रह बृहस्पति है. इसे ग्रहों का गुरु माना जाता है. वैसे तो बृहस्पति 13 महीने में अपनी राशि बदल लेता है, लेकिन अभी बृहस्पति के राशि परिवर्तन के मायने बड़े खास हैं. चाल-चक्र में जानें बृहस्पति के राशि परिवर्तन के बारे में.