scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: माथे की लकीरों का किस्मत कनेक्शन

चाल चक्र: माथे की लकीरों का किस्मत कनेक्शन

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे माथे की लकीरों का किस्मत कनेक्शन. माथे की पहली लकीर जो भौहों के काफी निकट होती है, धन की लकीर होती है.  ये लकीर जितनी साफ़ और स्पष्ट होगी, उतनी ही अच्छी आर्थिक दशा होगी.  इस लकीर का टूटा होना या छोटा होना बार बार आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव दिखाता है. भौहों के निकट की लकीर के बाद दूसरी लकीर, स्वास्थ्य की लकीर होती है.  ये लकीर गाढ़ी और साफ़ होने से व्यक्ति स्वस्थ होता है, पतली और हल्की होने से बीमार रहता है.  इस लकीर का टूटा होना या ऊपर-नीचे होना लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी का संकेत देता है.

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you what your forehead lines say about your luck. The first forehead line, closest to your eyebrows, is the line of wealth. The second line represents your health. Watch the video to know more about the forehead lines.

Advertisement
Advertisement