चाल चक्र में आज हम बात करेंगे कि खुशबू के दिव्य प्रयोगों की और सुगंध से कैसे अपने घर की नकारात्मकता को खत्म किया जा सकता है. सभी लोगों का जीवन मन से प्रभावित होता है और मन मुख्य रूप से शरीर के चक्रों से प्रभावित होता है. दुनिया में तीन चीजें ऐसी हैं जो चक्रों पर सीधा असर डालती हैं. रंग, सुगंध और शब्द (मंत्र) हर व्यक्ति के मन की अलग अलग अवस्था होती है और मन की अवस्था के अनुसार अलग सुगंध का प्रयोग करें तो मन की जटिलतायें दूर की जा सकती हैं. सूर्य ग्रह यदि आपकी कुंडली में बुरे प्रभाव दे रहा हो तो उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए केसर या गुलाब की सुगंध का प्रयोग करें. चंद्र ग्रह यदि आपको पीड़ित करें तो इससे निपटने के लिए आप को चमेली और रात रानी के इत्र का प्रयोग करना चाहिए.
Today in this episode of Chal Chakra we will show you the divine uses of the fragrance and how to end the negativity of our house with the help of fragrance. Lives of each person affects and our body cycles are affected by heart. There are three things in the world which have direct impact on the chakras (body cycles). Watch Chal Chakra.