scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: किन ग्रहों से है ग्लैमर वर्ल्ड का कनेक्शन?

चाल चक्र: किन ग्रहों से है ग्लैमर वर्ल्ड का कनेक्शन?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कौन से ग्रह ग्लैमर की दुनिया से संबंध रखते हैं?  ज्योतिष में शुक्र को ग्लैमर और विलासिता का ग्रह माना जाता है. बुध को अभिव्यक्ति का ग्रह माना जाता है. केवल शुक्र का प्रभाव हो तो व्यक्ति किसी भी ग्लैमर के क्षेत्र में जाता है. यह फिल्म , मीडिया, मॉडलिंग, कला और संगीत आदि हो सकता है. लेकिन अगर शुक्र के साथ बुध भी मजबूत हो तो फिल्मी दुनिया और अभिव्यक्ति के क्षेत्र में जाना तय होता है. चंद्रमा भी कभी- कभी कला के क्षेत्र में ले जाता है. परन्तु बिना शुक्र के कोई भी ग्लैमर की दुनिया में नही जा सकता.

In this episode of Chaal Chakra we will tell you which planets are associated with the glamour world. According to the astrology, the Venus is considered as the planet for glamour. Only if, the Venus is powerful in your horoscope then only one can go into glamour field. Watch video for more updates.

Advertisement
Advertisement