scorecardresearch
 
Advertisement

भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय क्यो मानते हैं?

भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय क्यो मानते हैं?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे गणपति की प्रिय वस्तुओं के बारे में.  कौन-कौन सी वस्तुएं भगवान गणपति अर्पण करके संपन्नता पाई जा सकती है और भगवान गणपति की पूजा में कौन-कौन सी बातों की रखें सावधानियां. भगवान शिव और पार्वती के पुत्र श्री गणेश जीवन की समस्याओं को हल करने मे सक्षम है इसीलिए इनकी पूजा सबसे पहले की जाती है.  अपनी कुशाग्र बुद्धि से सर्वप्रथम भगवान गणेश ने अपने माता पिता की परिक्रमा की थी . कार्तिकेय से पहले अपने माता पिता के सम्मुख प्रस्तुत होने के कारण इन्हें सभी देवी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है. 

In the Chaal Chakra today we will tell you about the favorite objects of Ganapati.What are the things that can be found to be prosperous by offering Lord Ganapati and what things are kept while worshipping Lord Ganapati? Lord Shiva and Parvatis son Shri Ganesh are capable of solving the problems of life, hence they are worshiped first.Watch this full video.

Advertisement
Advertisement