चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे हनुमान जी की उपासना अत्यंत प्रभावशाली क्यों मानी जाती है? हनुमान जी कलयुग के सबसे प्रभावशाली देव माने जाते हैं. माना जाता है कि ये चिरंजीवी हैं और आज भी जीवित हैं. अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान मिला. इसी वरदान और अपने ईष्ट श्रीराम की कृपा के कारण हनुमान जी अपने भक्तों के कष्ट हरने में सक्षम हैं. इनकी उपासना तुरंत फलदायी होती है और हर तरह के संकट का नाश करती है. हनुमान जी की उपासना में एक तरीका इनके द्वादश (बारह) नाम के पाठ का भी है.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk why worshipping Hanuman holds importance. It is being believed that Lord Hanuman is still living in the world and is immortal. Watch video for more knowledge about Lord Hanuman.