चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे घर में रखी हैं दुर्भाग्य की वस्तुओं के बारे में. बंद घड़ियां- घड़ियां आपको जीवन में आगे ले जाती हैं. ये आपके बुरे समय को टाल भी सकती हैं. घर में बंद घड़ियां बिलकुल न रखें इससे आपकी किस्मत एक जगह पर रुक जाएगी. आपका ख़राब समय समाप्त होने का नाम ही नहीं लेगा. बंद ताले- ताला, आपकी किस्मत को खोल भी सकता है और हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है. घर में खराब या बंद ताले न रखें इससे करियर में रुकावट आ जाएगी. विवाह हो पाना मुश्किल होता जाएगा.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about things, which bring inauspiciousness in homes. Do not keep locked locks in your home, this could affect your career. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch the video.