आज चाल चक्र में बात करेंगे अन्नकूट या गोवर्धन पूजा की. हम आपको बताएंगे अन्नकूट के महत्व के बारे में. साथ ही बताएंगे कि कैसे करें अन्नकूट की पूजा. इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा की जाती है. यह पूजा ब्रज से आरम्भ हुई थी और धीरे धीरे पूरे भारत वर्ष में प्रचलित हुई. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra, we will talk about the significance of Govardhan Puja or Annakoot. We will tell you, how to perform puja on this day. On this day, we worship Mother Nature in the form of Govardhan Mountain. The puja was started by Lord Krishna. Watch the video, to know more about this puja.