scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: गुरु पूर्णिमा पर मिलेगी गुरु कृपा

चाल चक्र: गुरु पूर्णिमा पर मिलेगी गुरु कृपा

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे गुरु पूर्णिमा पर कैसे मिलेगी गुरु कृपा. आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है.  इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, अतः इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है अतः इस दिन वायु की परीक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान भी किया जाता है.  इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है और यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करता है.  शिष्य इस दिन अपनी सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित कर देता है,  तथा अपना सारा भार गुरु को दे देता है.

Guru Purnima or Vyasa Purnima is celebrated in the Ashadha month of the Hindu calendar on the Purnima or the full moon day of the Shukla Paksh or the waxing moon. In Hindu tradition, the word Guru refers to someone who takes his disciples away from the darkness of ignorance and enlightens them with knowledge and awareness. In order to respect gurus and pay a tribute to their hard work, Hindus celebrate Guru Purnima.

Advertisement
Advertisement