चाल चक्र में जानिए कि आपके स्वभाव के बारे में क्या कहता है आपका हेयर स्टाइल. दाहिनी तरफ मांग निकालने वाले लोग आम तौर पर शनि प्रधान होते हैं. ऐसे लोग बड़े दृढ निश्चयी और कर्मठ होते हैं. परन्तु जीवन के प्रारंभिक समय में उनको खूब संघर्ष करना पड़ता है. संघर्ष से समस्या हो रही हो तो यह स्टाइल बदल दें. बृहस्पति या चन्द्रमा प्रधान लोग आम तौर से बांईं ओर मांग निकालते हैं. यद्यपि ऐसे लोग बुद्धिमान और सरल होते हैं परन्तु घोर लापरवाही भी इनमें पाई जाती है. क्रोध आना और जरूरत से ज्यादा जिद्दी होना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
Your hairstyle tells a lot about your personality and it has a great influence on your life. In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological connection of your hairstyle with your zodiac sign. Also know the astrological prediction for your zodiac sign for November 24.