चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे हरियाली तीज के महत्व के बारे में. श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए तीज का त्यौहार मनाया जाता है. श्रावण में होने के कारण , जबकि चारों तरफ हरियाली होती है, इसको हरियाली तीज कहा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था. वृक्ष,नदियों तथा जल के देवता वरुण की भी उपासना इस दिन की जाती है. इस दिन संयुक्त रूप से भगवान शिव और पार्वती की उपासना करनी चाहिए.
With the onset of monsoon, a number of festivals are celebrated in India among which Hariyali Teej, Rakshabandhan, and Janmashtami hold special significance. Teej is the third day that falls every month after the new moon as well as the third day after the full moon. Three Teej festivals are celebrated widely across the country. These are Hariyali Teej, Kajari Teej and Hartalika Teej.