scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: होलाष्टक पर नकारात्मक ऊर्जा को कैसे रोकें

चाल चक्र: होलाष्टक पर नकारात्मक ऊर्जा को कैसे रोकें

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे होलाष्टक के अशुभ प्रभाव के बारे में और होलाष्टक पर क्यों सारे शुभ कार्यों को बंद कर दिया जाता है. होलाष्टक के आरंभ होने पर प्रकृति में किस तरीके का बदलाव आता है. होलाष्टक फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होकर फाल्गुन मास की पूर्णिमा तक होता है इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. ऐसा माना जाता है इन 7 दिनों में सभी नवग्रहों का स्वभाव गुस्से वाला हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार सभी शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए ग्रहों का शुभ होना बहुत जरूरी है इसलिए होलाष्टक में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते. होलाष्टक की शुरुआत से ही प्रकृति में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बहुत तेजी से होने लगता है. ऐसा भी माना जाता है कि फाल्गुन शुक्लपक्ष की अष्टमी को कामदेव भस्म हुए और आठ दिन बाद उनके पुनर्जीवन का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. इसी दिन से भक्त प्रह्लाद की नारायण भक्ति से क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने भक्त प्रह्लाद को अनेक कष्ट दिए.

Today in Chaal Chakra we will tell you about the negative impact of Holashtak. We will tell you why we should not perform auspicious work in Holashatak. Watch video.

Advertisement
Advertisement