scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: होली पर कैसे होंगी सारी समस्याएं खत्म

चाल चक्र: होली पर कैसे होंगी सारी समस्याएं खत्म

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे होली की अग्नि में कैसे करें पूजा अर्चना. मेष राशि वाले लोग एक जटा वाला नारियल लें और उसे घर के मन्दिर में स्थापित करके कुमकुम/ साबुत चावल तथा बताशे रखकर पूजा करें और उस पर लाल कलावा अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें और होलिकादहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें आपके स्वास्थ्य की सारी समस्या खत्म होगी. वृष राशि के लोग गुलाबी वस्त्र  में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधकर तथा कपड़े पर चन्दन का इत्र लगाकर अपने ऊपर से सात बार वार लें और होली की अग्नि में डाल दें रोजगार की सारी मुश्किलें दूर होंगी.

Today in Chaal Chakra we will tell you how to worship pious fire of Holika. The pious fire of Holika is said to remove all your tensions and worries. Watch video.

Advertisement
Advertisement