चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे घर की छोटी छोटी, लेकिन भयंकर गड़बड़ियों के बारे में. घर के मुख्य द्वार को अंधेरा रखना. मुख्य द्वार का रंग-रोगन का ठीक न होना. मुख्य द्वार का आकर्षक न होना. इससे घर के लोगों के जीवन मे आने वाले सफलता के अवसर कम हो जाते हैं. दूसरी बड़ी गलती यह है कि घर में लगे हुए चित्रों का खराब होना. चित्रों पर धूल जमा होना. एक साथ बहुत सारे चित्रों का लगा होना. इससे घर मे वाद-विवाद ज्यादा होता है. रिश्ते खराब होते है.
Today in Chaal Chakra Astrologer Shailendra Pandey we will talk about small things, which bring in auspiciousness in homes. this could affect your luck. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch the video.