scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानिए शहद का किस ग्रह से है संबंध और इसके चमत्‍कारिक प्रयोग

चाल चक्र: जानिए शहद का किस ग्रह से है संबंध और इसके चमत्‍कारिक प्रयोग

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे शहद के चमत्कारी प्रयोग के बारे में. शहद प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला चिपचिपा सा मीठा पदार्थ है. यह केवल मधुमक्खियों द्वारा ही बनाया जा सकता है. शहद का प्रयोग आदिकाल से औषधि और धार्मिक कार्यों के लिए किया जा रहा है. पंचकर्म में भी शहद का प्रयोग विशेष रूप से होता है. पूजा की सबसे महत्वपूर्ण चीज 'पंचामृत बिना शहद के बन ही नहीं सकती. ऐसा मानते हैं कि देवी ने महिषासुर का वध करते समय बार-बार शहद का पान किया था. ज्योतिष में शहद का संबंध बृहस्पति से होता है , कुछ हिस्सा सूर्य और मंगल का भी पाया जाता है.

In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you the significance of Honey. The variety of honey produced by honey bees. As per astrology, Honey is related to the planet Jupiter. In this video, check the predictions of all the zodiac signs.

Advertisement
Advertisement