scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कौन से ग्रह डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र: कौन से ग्रह डिप्रेशन के लिए जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र में आज हम बात करेंगे अवसाद यानी डिप्रेशन के बारे में और इसके पीछे कौन से ग्रह जिम्मेदार होते है. चन्द्रमा मन का स्वामी है और अवसाद में इसकी सबसे बड़ी भूमिका है. बुध बुद्धि का मालिक है और अवसाद को नियंत्रित करने या बढ़ाने में काम करता है. चन्द्रमा कमजोर हो या दूषित हो तो अवसाद होता है. चन्द्रमा को सबसे ज्यादा कमजोर और दूषित करते हैं शनि, राहु और सूर्य. इनके प्रभाव से व्यक्ति अवसाद में चला जाता है. ऐसी ही टिप्स के अलावा आज के एपिसोड में जानिए अपनी राशियों का हाल. देखिए चाल चक्र.

Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will talk about the stars which are responsible for depression. We will also talk about how a person can get into depression and how to overcome it. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope and get some astologiccal tips, watch Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement