चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे राशि अनुसार आपकी बहू के बारे में. मेष राशि की बहुएं सामान्यतः चंचल स्वभाव की होती हैं. काम को और चीज़ों को गंभीरता से नहीं लेती, पर दिल की अच्छी होती हैं. अगर बहु की राशि मेष हो तो नित्य प्रातः और सायं काल पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं. वृष राशी की बहुएं बड़ी कर्मठ और मेहनती होती हैं. पर जरूरत से ज्यादा जिद्दी और क्रोधी होती हैं, यहीं पर सब किया कराया समाप्त हो जाता है. अगर बहू की राशी वृष हो तो घर में शिव जी की पूजा जरूर करनी चाहिए. मिथुन राशी की बहुएं स्वभावतः तुनकमिजाज और लापरवाह होती हैं. पर धन और संपत्ति के मामले में काफी भाग्यशाली होती हैं, इनके आने से घर में समृद्धि आती है. अगर बहू की राशि मिथुन हो तो घर में कृष्ण जी की पूजा करें.
In Chaal Chakra we will talk about your daughter-in law, according to your horoscope. According to the horoscope, the Aries have playful nature. They tend not to take things seriously. To know about other zodiacs, watch video.