आज हम बात करेंगे आपके नाम की और आपके यश की. जीवन में केवल पैसा कमा लेना और अच्छा जीवन जीना ही काफी नहीं होता. यह भी जरूरी है कि वो अपने क्षेत्र में नाम पाए और यश पाए. ज्योतिष में इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्रह जो बताया गया उसे कहते हैं सूर्य. और हस्तरेखा विज्ञान में सूर्य को ही एकमात्र ऐसा ग्रह मानते हैं जो आपके नाम और यश को बढ़ा सकता है. देखें- ये वीडियो.