चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पतियों की समस्या के बारे में. पति की कुंडली का बृहस्पति, पत्नी के बारे में पूर्ण जानकारी देता है. इसके अलावा शुक्र की स्थिति भी वैवाहिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है. पति की कुंडली में सूर्य की स्थिति उसके पराक्रम को दर्शाती है. यह उसके धैर्य की स्थिति को भी बताता है. जब कुंडली में सूर्य और शुक्र की स्थिति ठीक न हो तो पति का वैवाहिक जीवन ख़राब हो जाता है. इसके अलावा बृहस्पति के गड़बड़ होने से भी पत्नी की तरफ से समस्या पैदा होती है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer will tell you about how to face your problems and get their solution. We will also tell you about your daily horoscope. For more details watch this episode of Chaal Chakra.