चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे पति की आदतें कब परेशान करने लगती हैं. पत्नी की कुंडली का सप्तम, नवम भाव, लग्न पति की आदतों से संबंध रखता है. इन भावों के खराब होने पर पत्नी को पति की आदतें परेशान करती हैं. पत्नी की कुंडली का शुक्र पति की आदतों के बारे में बता देता है. पत्नी कुछ उपाय करके पति की इन आदतों में सुधार कर सकती है.