आज चाल चक्र में हम बात करेंगे अशुभ जन्म योग की. क्या है ये अशुभ जन्म योग ? क्या किसी बच्चे का जन्म अशुभ होता है? कुछ विशेष नक्षत्रों में बच्चे का जन्म लेने पर मानते हैं कि बच्चा अशुभ योग में है. मानते हैं कि अशुभ योग में जन्म लेने पर बच्चा जीवन में उन्नति नहीं करता. पर यह सच नही होता, अशुभ जन्म योग जैसा कुछ भी नहीं होता. अगर बच्चा मूल नक्षत्र या किसी अशुभ योग में पैदा हुआ है तो बच्चा अशुभ नहीं होता. देखें वीडियो.
Today, in Chaal Chakra we will talk about inauspicious birth yog (Ashubh Janam Yog). What is this inauspicious birth yog? Is birth of any child could be unlucky? Child is considered to be unlucky if he takes birth under the influence of some special constellations. It is common perception that child born under special constellations does not achieve progress in life, but the truth is different from what people believe. There is no such thing like inauspicious birth yog. If the child is born under the special constellations, he is not inauspicious