scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानिए लोहे का शनि कनेक्शन

चाल चक्र: जानिए लोहे का शनि कनेक्शन

लोहा धरती के गर्भ में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला तत्व है. इसका प्रयोग भारत में प्राचीन काल से ही किया जाता रहा है. शरीर में भी लोहा हीमोग्लोबिन के आवश्यक अंग के रूप में रहता है. लोहे का ज्योतिष में विशेष महत्व है. लोहे को उसके गुणों और प्रभाव के कारण शनि का तत्व माना जाता है. लोहे के प्रयोग से शनि को मजबूती मिलती है. शनि की पीड़ा से निजात पाने के लिए लोहे का दान करें. जानिए ज्योतिष में लोहे का क्या महत्व है, साथ ही जानिए अपना गुडलक.

While Iron is found in abundance in Earth and Doctors recommend iron intake through medicines. There are Astrologers too who recommend wearing Iron and pursuing profession in the fields somehow related with the metal. Astrology claims magical power in the metal owing to its presence in the core of the earth and thereby directly connected with the cosmos.

Advertisement
Advertisement