चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे मुकदमे और कारावास के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं? कुंडली में छठवां भाव और ग्यारहवां भाव मुकदमे का होता है. कुछ दशाओं में आठवां और तीसरा भाव भी इसके बारे में बताता है. शनि मुख्य रूप से न्याय, कानून और मुकदमे का स्वामी होता है. शनि के कारण ही मुकदमेबाजी और सजा की नौबत आ जाती है. इसके अलावा सूर्य भी सजा और दंड दिलाने में बड़ी भूमिका निभाता है. मुकदमे में फंसाने और लड़वाने में मंगल की भी बड़ी भूमिका होती है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will talk about planets responsible for legal matters or court cases and imprisonment. As per Vedic Astrology, 6th and 11th house deal with court cases. Also, eighth and third house of your horoscope influence the results. Saturn delays court cases and create misunderstandings between parties. Watch this video for more details.