चाल चक्र में आज हम बात करेंगे मन में आने वाली ईर्ष्या के बारे में. कैसे आप किसी व्यक्ति से ईर्ष्या करने लगते हैं. कोई व्यक्ति आपको देखकर क्यों ईर्ष्या करने लगता है या ईर्ष्या से क्या-क्या नुकसान होते हैं. जन्म कुंडली में पीड़ित चंद्रमा और बुध की खराब अवस्था के कारण ईर्ष्या जन्म लेती है. इसके साथ साथ चौथे और सातवें भाव से भी ईर्ष्या का संबंध होता है. चंद्रमा यदि पाप कर्तरी योग में हो या अस्त हो तो मनुष्य के मन में ईर्ष्या का जन्म होता है. ईर्ष्या मनुष्य के मन और मस्तिष्क को बहुत नुकसान पहुंचाती है इससे व्यक्ति मानसिक दबाव में भी रहता है.
Today in Chaal Chakra we will talk about the envy feelings that we get for others. In this episode we will tell you the reason behind getting envy feelings for others. The feeling of jealousy causes mental pressure in humans. We will also talk about your daily horoscope. Watch full episode.