scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: यात्रा के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र: यात्रा के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे यात्रा के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं. यात्राओं के लिए मुख्य रूप से चंद्र, बुध और शुक्र जिम्मेदार होते हैं. मेष, कर्क, तुला और मकर राशियां यात्राओं की राशियां होती हैं.  कुंडली के तृतीय भाव से छोटी यात्राएं होती हैं और नवम भाव से बड़ी और लंबी यात्राएं होती हैं. कुंडली का नवम और द्वादश भाव विदेश यात्राओं से संबंध रखता है.  किसी भी यात्रा के ग्रह से यात्रा की राशि का संबंध होने पर यात्राओं की स्थितियां बन जाती हैं. 

Today in Chaal Chakra astrologer Shailndra Pandey will discuss about some tips to make your traveling happy. You will get to know, what to do according to your zodiac for traveling happily. We will also discuss your daily horoscope in this episode.

Advertisement
Advertisement