चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे बृहस्पति के राशि परिवर्तन की. बृहस्पति अभी तक वृश्चिक राशि में मौजूद थे. अब बृहस्पति 05 नवंबर को मध्य रात्रि में धनु राशि में जा चुके हैं. बृहस्पति का यह राशि परिवर्तन अत्यंत शुभ फलदायी है. यह बृहस्पति की अपनी राशि है और यहां पर बृहस्पति अनुकूल परिणाम देते हैं. यहां पर बृहस्पति 29 मार्च 2020 तक रहेंगे. बृहस्पति के इस राशि परिवर्तन का अलग अलग राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा.
Jupiter will be making its transit through the zodiac sign of Sagittarius, and it will remain posited in the same, till Sunday evening, 29 March 2020. This planetary motion of Jupiter on Tuesday will affect all 12 zodiac signs. Watch this episode of Chaal Chakra.