scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: बृहस्पति की बदली चाल, इन राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत

चाल चक्र: बृहस्पति की बदली चाल, इन राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत

देव गुरु बृहस्पति इस समय वृश्चिक राशि में विद्यमान हैं. अभी तक बृहस्पति वक्री थे. अब 11 अगस्त की शाम से बृहस्पति मार्गी हो रहे हैं. यहां पर बृहस्पति मंगल के प्रभाव में रहेंगे. बृहस्पति की ये सीधी चाल काफी लाभकारी होगी. इस परिवर्तन का सीधा असर विवाह, संतान के मामलों पर होगा. धार्मिक मामले और धर्म गुरु भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होंगे. बृहस्पति अब यहां 5 नवंबर 2019 तक मौजूद रहेंगे. किन राशियों पर बृहस्पति के मार्गी होने का कैसा प्रभाव पड़ेगा, जानने के लिए चाल चक्र देखिए.

Dev Guru Jupiter now presents in Scorpio. Till now, Jupiter was vakri. Now, Jupiter is going to Margi from August 11. Here, Jupiter will be under the influence of Mars. This direct movement of Jupiter will be very beneficial. The direct impact of this change will be on the matters of marriage, children. Religious matters and religious teachers will also be greatly affected by this. Jupiter will now be present here till 5 November 2019. To know what the effects of Jupiter will be on which zodiac signs, see the Chakra Chakra.

Advertisement
Advertisement