चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कलावा और इसके महत्व के बारे में. कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है. आमतौर पर यह सूत का बना हुआ होता है. इसमे लाल पीले और हरे या सफेद रंग के धागे होते हैं. यह तीन धागे त्रिशक्तियों (ब्रह्मा , विष्णु और महेश) के प्रतीक माने जाते हैं. हिन्दू धर्म में इसको रक्षा के लिए धारण किया जाता है. मानते हैं कि जो कोई भी विधि विधान से रक्षा सूत्र या कलावा धारण करता है, उसकी हर प्रकार के अनिष्टों से रक्षा होती है.
In this epiosde of Chaal Chakra, our astrloger will tell you about the benefits of wearing kalawa(a colorful thread or sacred thread). It is believed that tying kalawa protects a person from enemies, disease and other dangers. Also know what stars have in store for you for September 25.