scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: करवा चौथ की पूजा और तैयारियां

चाल चक्र: करवा चौथ की पूजा और तैयारियां

चाल चक्र में आज आपको बताएंगे करवा चौथ की और तैयारियों के बारे में. कहते हैं, इस व्रत के बारे में कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था तथा शिव ने पार्वती को. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मिट्टी के टोटीनुमा पात्र को करवा कहा जाता है जिससे जल अर्पित करते हैं और चतुर्थी तिथि को चौथ कहते हैं. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है. चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है.  इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख-शांति तथा पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. यह पर्व सौंदर्य प्राप्ति का पर्व भी है, इसको मनाने से रूप और सौंदर्य भी मिलता है.

Today in the Chaal Chakra show we will tell you about Karwa Chauth and its preparations. It is said that Lord Krishna had told Draupadi about this fast and Lord Shiva to Parvati. Clay pottery vessels that offer water, are called karva and Chaturthi date is called Chautha. On this day basically worship of Lord Ganesha, Gauri and Moon is performed. Moon is generally considered to be a factor of age, happiness and peace. Therefore, after worshiping the Moon, women wished for happy married life and long life of husband.

Advertisement
Advertisement