हिन्दू परंपरा में पांच तत्वों पर विशेष जोर दिया गया है. हम पृथ्वी, जल, अग्नि , आकाश और वायु सब में ईश्वर का अंश देखते हैं. इन पांचों तत्वों में अग्नि को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. अग्नि के प्रतीक के रूप में दीपक को सबसे ज्यादा मूल्यवान और पवित्र माना जाता है. दीपक का महत्व इतना ज्यादा है कि हम दीपों का एक पूरा पर्व दीपावली भी मनाते हैं. कार्तिक का महीना दीपदान के लिए विशेष होता है. अतः इस महीने में अलग-अलग मुखों के दीपक जलाकर हम अपनी अलग अलग मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं. चाल चक्र में आज हम बताएंगे क्या है दीपक का महत्व?
Five elements importance are described in Hindu tradition- Prithvi (earth), Jal (water), Agni (fire), Vayu(air) and Akash(sky). But all of them Agni considered as most holy element. There are different types of lamps(deepak) around us. Today out astrologer Shailendra Pandey will you about the importance of different type of deepak or candles in Kartik month.