scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: कुंडली के राजयोग का कैसे उठाएं लाभ

चाल चक्र: कुंडली के राजयोग का कैसे उठाएं लाभ

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कुंडली के राजयोग का कैसे उठाएं लाभ और क्या है सूर्य का हमारे जीवन में महत्व. सूर्य को ज्योतिष में व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. इसका ख़राब होना सारे जीवन को अस्त व्यस्त कर देता है. पिता , राज्य , राजकीय सेवा , मान सम्मान , वैभव से इसका संबंध होता है. शरीर में पाचन तंत्र , आंखें और हड्डियां सूर्य से ही संबंधित होती हैं. इसके मजबूत होने पर जीवन में वैभव और समृद्धि मिलती है. कमजोर होने पर दरिद्रता और ख़राब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है. सूर्य से मुख्य रूप से तीन तरह के राजयोग बनते हैं जो व्यक्ति को अपार प्रतिष्ठा देते हैं.

In this episiode of Chaal Chakra, we will talk about the significance of the Sun. The Sun is considered as the soul of the human, according to zodiac. The bad position of the Sun in your horoscope affects your life. Also, we will talk about your daily horoscope. Watch the video.

Advertisement
Advertisement