scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: जानिए जीवन में ऊंचा पद पाने के उपाय

चाल चक्र: जानिए जीवन में ऊंचा पद पाने के उपाय

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे किन ग्रहों से मिलता है जीवन में ऊंचा पद. व्यक्ति के जीवन को बहुत सारे ग्रह प्रभावित करते हैं. जब कोई मजबूत ग्रह किसी व्यक्ति पर कृपा कर देता है तो उस व्यक्ति को उच्च पद मिल जाता है. हर ग्रह अपने अपने क्षेत्र में व्यक्ति को उच्च पद दे सकता है. इसके लिए ग्रह भी मजबूत होने चाहिए, उसकी दशा भी अनी चाहिए. वैसे उच्च पद देने में सबसे बड़ी भूमिका सूर्य और चंद्र की होती है. सूर्य उच्च पद देने वाला सबसे बड़ा ग्रह है. आमतौर पर ये पारिवारिक विरासत के कारण उच्च पद देता है. व्यक्ति को शासन और राजनीति में उच्च पद प्राप्त हो जाता है. 

Today in Chaal Chakra we will let you know which planets are responsible for your higher position in life. The human life is affected by many planets. When any strong planet blesses the person, they get high position in life. Watch video to know more about planets and their impact on life. Watch video.

Advertisement
Advertisement