चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे क्या होते हैं चक्र? इनका जीवन में क्या महत्व है? मानव शरीर का निर्माण दो स्तरों पर हुआ है. शारीरिक शरीर और मानसिक शरीर. मानसिक शरीर ही मुख्य शरीर है, जिस पर ग्रहों नक्षत्रों और तरंगों का प्रभाव पड़ता है. यह मानसिक शरीर सात स्तरों से मिलकर बना है, जिन्हे चक्र कहा जाता है. बिना इन चक्रों को शुद्ध किए हुए कोई व्यक्ति ईश्वर की उपलब्धि नहीं कर सकता. इन चक्रों को सारी परम्पराओं में मान्यता दी गई है.
In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the importance of Chakras in life. Know how all of our 7 chakras need to be balanced in order to allow the flow of energy smoothly through our bodies. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign for November 26.