scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: बुरी दशाओं से बचाएंगे शिव

चाल चक्र: बुरी दशाओं से बचाएंगे शिव

चाल चक्र के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे बुरी दशाओं से कैसे बचाएंगे शिव. इस दशा में ह्रदय रोग, नेत्र रोग तथा अपयश की संभावना होती है. इसके निवारण के लिए सूर्य को नियमित जल अर्पित करें. इस समय मृत्युंजय मंत्र का जप लाभकारी होता है. इस दशा में अपमृत्यु, ह्रदय और मन की समस्या हो जाती है.  इसके निवारण के लिए पूर्णिमा को चंद्रमा की उपासना करें.  साथ ही इस समय शिव सहस्त्रनाम के पाठ से रक्षा होती है. 

In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about the significance of Kundli. We will tell you about the methods from which you can make how you can make your kundli better. Also know your daily horoscope in this segment. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement