scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: क्या है हनुमान बाहुक? क्या है इसकी महिमा?

चाल चक्र: क्या है हनुमान बाहुक? क्या है इसकी महिमा?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे हनुमान बाहुक और इसकी महिमा के बारे में. हनुमान जी भक्ति और शक्ति के अद्भुत प्रतीक हैं. ये सरल भक्ति और प्रेम से शीघ्र प्रसन्न होते हैं. इन्होने ही लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी. हनुमान जी के विशेष मंत्र और स्तुतियों के पाठ से स्वास्थ्य का लाभ हो सकता है.  इनमें भी अगर विशेष तरीके से हनुमान बाहुक का पाठ किया जाए तो हर बीमारी में सुधार हो सकता है. हनुमान बाहुक, तुलसीदास जी के द्वारा लिखी हुई एक स्तुति है. कलयुग के प्रकोप से जब तुलसीदास को पीड़ा हुई तो उन्होंने हनुमान बाहुक की रचना की.  ऐसा माना जाता है स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए इसका पाठ अमोघ है. खासकर दर्द के मामले में इसके पाठ से जल्दी लाभ होता है. अगर चलने फिरने में समस्या हो तो भी इसका पाठ लाभकारी होता है. अगर रोग का कारण समझ नहीं आ रहा हो तो हनुमान बाहुक रोग का नाश कर देता है.

In this episode of Chaal Chakra, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the miraculous benefits of chanting Hanuman Bahuk and your daily horoscope. Hanuman Bahuk is an important and powerful prayer dedicated to Lord Hanuman and was written by Goswami Tulsidas. It is believed that continuous chanting of Hanuman Bahuk for 40 days helps in curing various diseases. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement