चाल चक्र में आज बात होगी कैसे अपने प्रेम को मजबूत किया जाए. गुलाबी रंग को हमेशा से प्रेम का रंग माना जाता है. लेकिन गुलाबी रंग जितना गाढ़ा होगा उतना ही प्रेम के नजदीक होगा. जितना हल्का होगा उतना ही प्रेम को कम करेगा. अगर प्रेम को बेहतर करने के लिए गुलाबी रंग इस्तेमाल करना है तो परदे,चादर और कपड़ों में करना चाहिए. दीवारों का रंग गुलाबी करने से प्रेम से ज्यादा भोग का भाव पैदा होता है. प्रेम संबंधों को बेहतर करने के लिए गुलाबी रंग के कपड़े उपहार में देना सबसे उत्तम होगा.
Today in Chaal Chakra we will talk about how one can strengthen their love relationship. Pink color always symbolizes love. The more the pink, the more stronger the love. Use pink bed sheet, curtains and clothes to strengthen your love. Watch Video.