चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे मां कालरात्रि के स्वरूप की महिमा के बारे में और मां कालरात्रि की पूजा करके कैसे सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. नवरात्रि के सातवें दिन शक्ति कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है और देवी को प्रसन्न करके शत्रुओं पर विजय प्राप्त की जाती है. देवी कालरात्रि का स्वरूप काफी भयंकर है इनका रंग काला है और इनके तीन नेत्र है. मां कालरात्रि के गले में विद्युत की अद्भुत माला है इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और इनका वाहन गर्दभ है. लेकिन देवी कालरात्रि हमेशा भक्तों का कल्याण और शुभ करती हैं इसीलिए इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है. अपने शत्रु और विरोधियों को शांत और नियंत्रित करने के लिए देवी की पूजा अत्यंत शुभ होती है इनकी उपासना से भय, दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है. देवी कालरात्रि की कृपा से नकारात्मक ऊर्जा का दुष्प्रभाव नही होता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का दुष्प्रभाव देवी कालरात्रि की विधिवत पूजा से दूर हो जाता है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you about the ssignificance of Maa Kalratri. Devotees offer prayers to Maa Kalratri on the seventh day of Navratri. It is believed that Maa Kalratri has the solution to all your problems. She is the destroyer of all demon entities, ghosts, spirits and negative energies, who flee upon knowing of her arrival. Watch this show to know more about Maa Kalratri and what stars have in store for you.