scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: विवाह की समस्याएं दूर करेंगी मां कात्यायनी

चाल चक्र: विवाह की समस्याएं दूर करेंगी मां कात्यायनी

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे विवाह की समस्याएं मां कात्यायनी कैसे दूर करेंगी. गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी. योग्य और मनचाहा वर मां कात्यायनी की कृपा से मिलता है. ज्योतिष में बृहस्पति का संबंध इनसे माना जाता है. कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए इनकी पूजा अद्भुत मानी जाती है. मनचाहे विवाह के लिए भी इनकी उपासना की जाती है. वैवाहिक जीवन के लिए भी इनकी पूजा फलदायी होती है. अगर कुंडली में विवाह के योग क्षीण हों तो भी विवाह हो जाता है. दाम्पत्य जीवन से संबंध होने के कारण इनका आंशिक संबंध शुक्र से भी है. 

Today in the Chaal Chakra, we will tell you how to overcome the problems of marriage, how will mother Katyayani help you to overcome problems. The Gopis had worshiped them for getting Krishna. The right and wishful thing comes with the grace of Mother Katyani. Her worship is considered to be wonderful for the marriage of the girls. Watch video

Advertisement
Advertisement