चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे महाशिवरात्रि की महिमा और महत्व के बारे में. महाशिवरात्रि हिन्दू परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है. इस पर्व को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है इस दिन भगवान शिव जी का प्राकट्य हुआ था. इसके अलावा शिव जी का विवाह भी इस दिन माना जाता है. इस दिन महादेव की उपासना से व्यक्ति की हर कामना पूर्ण हो सकती है.
Today in our show Chaal Chakra, we will tell you about importance of Maha Shivaratri. Mahashivaratri is an important festival of Hindu tradition. This festival is celebrated on the Chaturdashi of Krishna Paksh in Falgun Mass. Apart from this, It is also considered God Shiva married on this day. On this day, every wish of the person can be fulfilled by worshiping Mahadeva.