चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे मंगल ग्रह कैसे अपके जीवन में शुभ या अशुभ फल देता है. सभी नवग्रहों में मंगल को सेनापति माना जाता है. मंगल को शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी माना जाता है. मंगल ग्रह को अग्नि तत्व का माना जाता है और इसका मुख्य रंग लाल है. इसका धातु तांबा है, लाल मसूर और जौ इसका अनाज है. मेष और वृश्चिक इसकी राशियां हैं. सूर्य बृहस्पति चंद्रमा इसके मित्र माने जाते है. मंगल मकर राशि में उच्च होने से सबसे ज्यादा मजबूत होता है और कर्क राशि में नीच होने से सबसे ज्यादा कमजोर माना जाता है.
Today in the Chaal Chakra, we will tell you how Mars gives good or bad impact in your life. Mars is considered to be the commander in all the Navgrhas. Mars is considered to be the master of power, energy, confidence. Mars is considered a fire element, its main color is red. Its metal is copper and grain is barley. Aries and Scorpios are its zodiac signs. Sun Jupiter Moon is considered to be its friend.