चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे संपत्ति से मंगल का क्या संबंध? भूमि और भूमि से संबंधित चीज़ों पर मंगल का ही अधिकार है. इसीलिए मंगल को भूमिपुत्र भी कहा जाता है. मकान, जमीन और दुकान बिना मंगल के नहीं मिल सकते. मंगल के बिना स्थाई संपत्ति ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह सकती. अगर मंगल की कृपा हो जाए तो व्यक्ति के पास एक से ज्यादा स्थाई संपत्ति होती है. व्यक्ति खूब सारी भूमि का स्वामी हो जाता है.
In this episode of Chaal Chakra, we will tell you the connection between mars and property. The mars (mangal) is considered as Bhoomiputra. Hence, it is connected to the property and land-related issues. If you get the blessing of the mars, then you will have more than one permanent property.