चाल चक्र के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे राशि अनुसार कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन. मेष राशिवालों की बात की जाए तो इनका वैवाहिक जीवन आमतौर पर अच्छा होता है. इनका जीवनसाथी ईमानदार और समझदार दोनों होता है. वैवाहिक जीवन में समस्या अक्सर इनकी चंचलता के कारण आती है. स्फटिक की माला धारण करने से वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहता है. मीन राशिवालों की बात करें तो इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है. इनका जीवनसाथी समझदार और ईमानदार होता है. इनके साथ अगर समस्या होती है तो केवल धन के कारण. सुखद वैवाहिक जीवन के लिए ढेर सारे पौधे लगाएं और देखभाल करें.
In our special show Chaal Chakra, today we will tell you about your marital life. Talking to Aries, their marital life is usually good. Their spouse is both honest and intelligent. Problems in marital life are often due to their fluctuation. Talking about Pisces, they have good marriage. Their spouse is intelligent and honest. If they have problem, only money is reason.