scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: वैवाहिक जीवन में कब मुकदमेबाजी की नौबत आती है?

चाल चक्र: वैवाहिक जीवन में कब मुकदमेबाजी की नौबत आती है?

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे वैवाहिक जीवन में कब मुकदमेबाजी की नौबत आती है? वैवाहिक जीवन में खराबी की शुरुआत होती है.  शुक्र या बृहस्पति की गड़बड़ी से  इसमें भी शुक्र वैवाहिक जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करता है. इसकी गड़बड़ी से वैवाहिक जीवन बिगड़ जाता है. परंतु मुकदमों की शुरुआत होती है मंगल या केतु से. मंगल या केतु मामले को आक्रामक बना देते हैं.  जिससे मुकदमेबाजी शुरू हो जाती है. बृहस्पति की कृपा हो तो मामला जल्दी सुलझ जाता है. जबकि शनि का प्रभाव हो तो मुकदमा चलता ही जाता है. 

Venus in the man s kundali and Jupiter in the wife s kundali is the factor which decides how much happiness they will have in their married life. Watch this episode of Chaal Chakra.

Advertisement
Advertisement