चाल चक्र में आज आपको बताएंगे क्या होगा अगर आपका बुध कमजोर हो और अलग-अलग राशि वालों पर इसका कैसा प्रभाव पड़ता है. मेष राशि वालों की बात करें तो बुध के ठीक न होने पर नौकरी में खूब समस्या आती है. साथ ही जीवन कर्जों और बीमारियों में घिरा रहता है. बुध को बेहतर करने के लिए, बुधवार को हरी चीज़ों का दान करना लाभदायक होगा. वृष बुध इनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. बिना बुध के इनका जीवन अच्छा हो ही नहीं सकता. बुध को बेहतर करने के लिए, हरे रंग का प्रयोग करें.
Today, in Chaal Chakra we will tell happen to you if you have weak mercury. If we talk about Aries, then these people face problems in jobs, bad health and debt surrounds their life, if their mercury is weak. To strengthen their mercury, people of Aries zodiac should donate green things on Wednesday. Use green color to strengthen your mercury. Watch Video.