चाल चक्र के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे कि कहां होना चाहिए घर में धन रखने का स्थान? मेष राशि के लोगों को घर की पश्चिम दिशा में धन रखना सबसे उत्तम होगा. जहां पर भी धन रखें, वहां पर लोहे का एक छल्ला जरूर रखें. कोशिश करें कि शाम को धन का लेन-देन करें. वृष राशि के लोगों के लिए घर की पूर्व दिशा में धन रखना उत्तम होगा. धन रखने की जगह पर पीतल या सोने की कोई वस्तु जरूर रखें. शाम के बाद धन के लेन-देन से बचें. अन्य राशियों के लोगों के बारे में जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो...
Today, in your special show of the Chaal Chakra, we will tell you where in the house money should be kept. Aries Rashi people should keep money in the west direction of the house. It will be the best. Wherever you keep your money, keep a ring of iron on it. People of Taurus zodiac sign people should keep money in the east direction of the house is best. Place a piece of brass or gold on the place of wealth. Avoid lending transactions after the evening.