चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे चंद्रमा किस तरह से रोगों से संबंध रखता है. हमारा शरीर जल तत्व से बना हुआ है और यह जल तत्व चंद्रमा से नियंत्रित होता है. शरीर में जल तत्व की समस्या होने से विभिन्न प्रकार के रोग हो जाते हैं. इनमे मानसिक रोग, शीतजन्य रोग और हार्मोन्स की समस्याएं प्रमुख हैं. खान- पान, जीवनचर्या और रंगों के प्रयोग से हम चंद्रमा को मजबूत भी कर सकते हैं और रोगों से निजात पा सकते हैं.
In this episode of Chaal Chakra we will tell you how the Moon is related with the diseases. Our body is formed of water and this water element is controlled by the moon. The water element in body is associated with various diseases. Watch video.