आज चाल चक्र में शिरोमणि सचिन जया एकादशी के बारे में बता रहे हैं. भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर से जया एकादशी व्रत के बारे में बताया था. युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से माघ में पूजा करने के बारे में पूछा जिसके जवाब में भगवान उन्हें पूरी पूजा-अर्चना के बारे में विस्तार से बताया. माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही जया एकादशी कहा जाता है. प्रत्येक वर्ष में 24 एकादशी होती है, लेकिन जब किसी वर्ष में मलमास लग जाता है, ऐसी स्थिति में इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है. जया एकादशी बेहद पुण्यदायी मानी गई है. इसका व्रत रखने से माता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. वहीं इसके पूजन से भूत-पिशाच या किसी भी प्रकार के नाकारत्मक विचार से हमेशा के लिए मुक्ति मिलती है.