चाल चक्र के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे नवरात्रि की नौवीं शक्ति, देवी सिद्धिदात्री के बारे में. इस दिन देवी के नौवें स्वरूप में मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है, जो देवी का पूर्ण स्वरूप है. हम आपको बताएंगे कैसे आप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करके अपने तमाम कार्य सिद्ध कर सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. देखें वीडियो और जानिए अपना राशिफल और आज का पंचांग.
The ninth day of Navaratri is dedicated to Goddess Siddhidatri. In this episode of Chaal Chakra our astrologer will tell you about the significance of Goddess Siddhidatri. If you want success in your Life, pray to Goddess Siddhidatri. Also, know your daily horoscope and panchang here.