scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: नवरात्रि से पहले कर लें ये तैयारियां

चाल चक्र: नवरात्रि से पहले कर लें ये तैयारियां

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे कैसे करें नवरात्रि की तैयारियां और नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले सारी सामग्रियों को कैसे इकठ्ठा करना है, कलश स्थापना कैसे करनी है. मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति की स्थापना के लिए लकड़ी की चौकी. सवा मीटर लाल या पीला कपड़ा,  लाल चुनरी या साड़ी, कलश, आम के पत्ते, फूल माला और लाल फूल, एक जटा वाला नारियल, पान के पत्ते,  पारी, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, सिंदूर, मौली, चावल, दुर्गा सप्तशती की पुस्तक को पूजा के स्थान पर रखें. इसके इलावा यदि भगवान की मूर्ति धातु या चांदी की बनी है तो उसे पीताम्बरी से साफ करें.  घर के मंदिर में साफ सफाई एक दिन पहले ही करके मन्दिर में देवी देवताओं के वस्त्र और बिछाने के लिए वस्त्रादि बदल दें. मंदिर की सारी सफाई करने के बाद सुबह पूजा की तैयारी करने का इंतजार न करें रात में नहाकर पूजा की सारी साम्रगी मंदिर के पास या पूजा घर में इकट्ठा करके रख दें.

Today in Chaal Chakra special we will tell you how you can prepare for Navaratri and how you should place Kalash for prayer. You will require different materials for this. First of all, you have to place the picture or statue of Goddess Durga on a wooden box (chowki) covered with a red cloth. then you have to place red chunari or saree, Kalash, mango leaves, flower beads and red flowers, a grated coconut, leaf leaves. For more details watch the full video.

Advertisement
Advertisement