scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: नवरात्र में छूमंतर होगी धन की समस्या

चाल चक्र: नवरात्र में छूमंतर होगी धन की समस्या

चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे देवी का धन प्राप्ति से क्या संबंध है? दुनिया का सारा धन, संपत्ति और समृद्धि देवी के ही अधीन है. देवी की कृपा से ही सारी दुनिया को धन की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी से धन, मां दुर्गा से शक्ति, मां अन्नपूर्णा से अन्न और मां ललिता से वैभव की प्राप्ति होती है. नवरात्रि के दिनों में देवी हर रूप में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं.  इसलिए अगर नवरात्रि में नवमी तिथि को या दशहरे को धन प्राप्ति के प्रयोग किये जाएं तो निश्चित धन प्राप्ति होती है.

Today in our program Chal Chakra we will discuss about relation between wealth and Goddess. Goddess Laxmi blesses us with wealth, Durga gives power, Annapurna feeds and Maa provides prosperity. Specialy during Navratri all Devi fullfils our all wishes. Thats way we can get better results of our worship in Navratri.

Advertisement
Advertisement